श्योपुर। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है. जिसके चलते लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आने से बच रहे हैं. वहीं श्योपुर से एक मामला सामने आया है जहां शहर के पाली रोड के KIOSK और बैंकों के सामने लोग झुंड बनाकर बैठते नजर आ रहे हैं.
श्योपुर: सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन, बैंकों के बाहर भारी भीड़ - Crowd outside banks
श्योपुर शहर के पाली रोड के KIOSK और बैंकों के बाहर लोग झुंड बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. कोरोना वायरस के चलते शासन लोगों से सोशल डिस्टेंस मेंनटेन करने की अपील कर रही है.
हालांकि जिले में वर्तमान की स्थिति में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है, लेकिन हालातों को काबू रखने के लिए सामाजिक दूरी का पालन करना अति आवश्यक है. जिसके लिए प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रही हैं.
बता दें कि श्योपुर में कोरोना से चार संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई थी, चारों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रशासन ने लॉकडाउन में राहत तो दी लेकिन लोग इस राहत का फायदा उठाते हुए नजर आ रहे हैं और बैंकों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं प्रशासन की तरफ से व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए झुंड बनाकर बैठना पड़ रहा है.