श्योपुर। जिले एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब किसानों को धान बेचने के लिए राजस्थान के कोटा या बारा जैसे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि श्योपुर मंडी में ही करीब दो दशक बाद फिर धान की खरीदी शुरू हो रही है. इसके लिए हरियाणा और श्योपुर के तीन व्यापारियों ने पंजीयन भी करवा लिया है, 19 नवंबर से मंडी में धान की खरीदी शुरू कर देंगे.
श्योपुर में ईटीवी भारत की खबर का असर, अब जैदा मंडी में ही होगी धान की खरीदी - Paddy sell rajasthan
श्योपुर में धान की खरीदी नहीं होने से किसानों को धान बेचने राजस्थान जाना पड़ता था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद 19 नवंबर से धान की खरीदी जैदा मंडी में ही होगी.
जिले में धान की बंपर पैदावार होने के बाद भी धान खरीदी को कोई केंद्र नहीं नहीं होने से किसानों को धान बेचने के लिए राजस्थान जाना पड़ता था. इस मुद्दे को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से उठाया था. जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी. जिसके बाद मंडी प्रशासन मंडी प्रशासन ने हरिणाया के दो बड़े धान कारोबारियों से संपर्क किया. जिसके चलते हरियाणा कि चौधरी ट्रेडर्स एवं गणेश ट्रेडिंग कंपनी और श्योपुर की नंदनी ट्रेडर्स ने धान खरीदी के लिए लाइसेंस भी ले लिया है.
मंडी सचिव शिवप्रताप सिंह सिकरवार ने बताया कि 19 नवंबर से मंडी में धान की खरीदी शुरू हो जाएगी. इसके लिए गांव-गांव में पर्चे बंटवाए जा रहे हैं, जिससे किसानों को धान बेचने राजस्थान न जाना पड़े.