श्योपुर। विजयपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने संबलगढ़ नायब तहसीलदार नरेश शर्मा के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है. बता दें कि सबलगढ़ में पदस्थ नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर फेसबुक पर टिप्पणी की थी. जिसके बाद सामान्य और दलित वर्ग में विवाद की स्थिति बन गई थी. इसे लेकर पहले दलित संगठनों ने नायब तहसीलदार नरेश शर्मा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की थी, तो वहीं अब सामान्य वर्ग के संगठनों ने उनके बचाव में तहसील से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक ज्ञापन दे रहे हैं.
नायब तहसीलदार को मिला ब्राह्मणों का सपोर्ट, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - Memorandum submitted to Chief Minister
श्योपुर के विजयपुर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के सदस्यों ने संबलगढ़ नायब तहसीलदार नरेश शर्मा के समर्थन में ज्ञापन देते हुए कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम एक ज्ञापन सौंपा है.
दरअसल, नायब तहसीलदार नरेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर प्रमोशन में आरक्षण देने को गलत बताया था, जिसे लेकर दलित संगठनों सहित बहुजन समाज पार्टी ने तहसीलदार नरेश शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. तहसीलदार की पदोन्नति में आरक्षण को लेकर की गई टिप्पणी को ब्राह्मण संगठन और सामान्य वर्ग संगठन का समर्थन मिला है और इसी के चलते उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि हर व्यक्ति को अपने मन की बात रखने का पूरा अधिकार है. नरेश शर्मा एक लोक सेवक के पद पर कार्यरत हैं, लेकिन उनकी खुद की भी अपनी व्यक्तिगत राय हो सकती है. जिन्हें व्यक्त करने का उन्हें पूरा अधिकार है. ऐसे में नरेश शर्मा के खिलाफ किसी भी तरह की कार्रवाई का कदम ना उठाया जाए. अगर ऐसा हुआ तो लोगों को संविधान द्वारा दी जाने वाली अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होगा.
ब्राह्मण संगठन के सदस्यों का कहना है कि उस पोस्ट में ऐसी कोई बात नहीं लिखी, जिससे दलित संगठन या दलित समाज के किसी वर्ग के व्यक्ति की भावना आहत हुई हो. ऐसे में नायब तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग उचित नहीं है.