मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

SBI बैंक से साढ़े सात करोड़ के गहनों की चोरी का मामला, अंधेरे में तीर चला रही पुलिस - एसबीआई बैंक में हुई चोरी

श्योपुर जिले में कुछ दिन पहले शहर के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक से साढ़े 7 करोड़ रुपए कीमत के गहने चोरी हुए थे. इस मामले की जांच करने एसबीआई ग्वालियर के उप महाप्रबंधक अभय सिंह पहुंचे, जिन्होंने बैंक मेनेजर से लेकर अन्य कर्मचारियों से वन टू वन चर्चा की.

एसबीआई बैंक में हुई चोरी

By

Published : Jun 16, 2020, 2:54 AM IST

श्योपुर। कुछ दिन पहले शहर के स्टेशन रोड स्थित एसबीआई बैंक से साढ़े 7 करोड़ रुपए कीमत के गहने चोरी हुए थे. इस मामले की जांच करने एसबीआई ग्वालियर के उप महाप्रबंधक अभय सिंह सोमवार को श्योपुर पहुंचे, जिन्होंने बैंक मेनेजर से लेकर अन्य कर्मचारियों से वन टू वन चर्चा की, इस दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को जांच में सहयोग करने का भरोषा उनके द्वारा दिलाया गया है.

बैंक प्रबंधक पर कई सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि, लॉकर की एक चाबी गुम हो गई, तो दूसरी चाबी चोर के हाथ कैसे लगी. चाबी चोरी होते ही तत्काल दूसरी चाबियां क्यों नहीं बनवाई गईं और जिस तरह से चोरी हुई, तो घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई कि नहीं. पिछले 3 महीने के सीसीटीवी फुटेज भी खांगाले जा रहे है. चोरी के शक में बैंक के लेखापाल रामनाथ ठाकुर और कैश इंचार्ज राजीव पालीवाल को निलंबित कर दिया गया है. निलंबित किए गए बैंक कर्मचारियों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है. इस मामले की छानबीन कर रही कोतवाली पुलिस ने कार गैराज के संचालक सहित 2 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को उम्मीद है कि, जल्द ही मामले में अहम सुराग हाथ लग जाएगा.

गौरतलब है कि, लॉकडाउन के दौरान शहर के स्टेशन रोड एसबीआई बैंक से सोने के 101 पैकेट संदिग्ध तरीके से चोरी हो गए, इस दौरान कर्मचारियों के द्वारा लॉकर की चाबी गुम हो जाने का बहाना बनाकर कई दिनों तक मामले को दबाए रखा गया, लेकिन जब लॉकर की दूसरी चाबियां बनकर आई और लॉकर खोला गया, तो उसमे कुछ नहीं मिला. मैनेजर ने 8 जून को कोतवाली थाने में आवेदन देकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस मामले में कोतवाली थाना टीआई दलसिंह परमार का कहना है कि, बैंक लॉकर से गहने चोरी होने के मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details