श्योपुर। सड़क ने होने के कारण शव यात्रा को को कीचड़ में से निकलने का मामला सामने आया है. मामला बडौदा तहसील इलाके के पांडोली गांव का है जहां से आईं तस्वीरें मानवता को शर्मसार कर देने वाली हैं. इन तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह ग्रामीण अर्थी को कीचड़ में लेकर गुजर रहे हैं.
पांडोली गांव में मंगलवार की सुबह लंबी बीमारी के चलते बुजुर्ग मलखान का निधन हो गया था. उनकी शव यात्रा के दौरान रास्ता नहीं होने की वजह से अर्थी को कीचड़ से भरे हुए खेतों से होकर शांतिधाम तक ले जाना पड़ा है. इस दौरान ग्रामीणों को कीचड़ में फिसलकर अर्थी के जमीन पर गिरने का जोखिम बना रहा, लेकिन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण सारे जोखिम उठाकर उसे शांतिधाम ले पहुंचे और अंतिम संस्कार किया.