श्योपुर। रेलवे स्टेशन के पास एक पिकअप वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई, इस दुर्घटना में बाइक सवार चार युवक घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कोटा रेफर कर दिया.
सड़क दुर्घटना में चार बाइक सवार घायल, एक की हालत गंभीर - बाइक सवार चार युवक घायल
श्योपुर रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन और बाइक के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार बाइक सवार घायल हो गए, घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया है.
मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां हरिजन बस्ती का रहने वाला कैलाशी दुलिया और उसके साथी बाजार से घर की तरफ जा रहे थे तभी रेलवे स्टेशन के पास मोड पर शिवपुरी रोड की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन के ड्राइवर ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार चार युवक घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने घायलों में से एक युवक विनोद की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कोटा रेफर कर दिया. घायल की शिकायत पर पुलिस ने पिकअप ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.