श्योपुर।जिले की चारो कोर जंगलो से घिरी हैं जिस जंगल मे बेस कीमती जड़ी बूटियों का भंडार हैं, लेकिन व्यपारियों द्वारा अवैध रूप से जड़ी बूटियों की आए दिन जंगल से चोरी की जाती है. हालात यह है कि समय से पहले ही व्यापारी जड़ी बूटियों को काट ले जाते हैं. जिसकी जानकारी मिलने पर समान्य फॉरेस्ट ने लगभग 40 से 50 बोरे भरा यूपी पास पिकअप जब्त करने की कार्रवाई की है.
जंगल से चोरी हो रही जड़ी बूटियां, वन विभाग ने 50 बोरों से भरा पिकअप किया जब्त
श्योपुर वन विभाग ने 50 बोरों से भरा पिकअप जब्त किया.व्यपारियों द्वारा अवैध रूप से जड़ी बूटियों की आए दिन जंगल से चोरी की जाती है. हालात यह है कि समय से पहले ही व्यापारी जड़ी बूटियों को काट ले जाते हैं.
कराहल क्षेत्र में जड़ी बूटियों का भंडार है, जिसमें अलग-अलग तरह की बेशकीमती जड़ी बूटियां भी शामिल है. यह जड़ी बूटियां धीरे-धीरे विलुप्त होने की कगार पर है. काफी वर्षों से जंगल में हरी और पीली जड़ी बूटियों की भरमार होने के चलते अब व्यापारियों की नजर पड़ गई है. जिसे समय से पहले व्यापारियों द्वारा काटना शुरू कर दिया जाता है, जिस वजह से जंगलों में उपलब्ध जड़ी बूटियां भी अब धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही है.
हालात यह है कि कराहल के जंगलों में अवैध रूप से व्यापारियों द्वारा आए दिन जंगलों से जड़ी बूटियों को चोरी होने की शिकायत सामने आती रहती है. जिसे देखते हुए रानीपुरा रोड पर एक पिकअप जलजमनी नामक जड़ी बूटियों से अवैध रूप से भरकर ले जाई जा रही थी. जिसे समय रहते वन विभाग की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया. पिकअप चालक से कागजात के बारे में पूछा गया तो उसे पास कागज नहीं पाए गए, वन विभाग टीम द्वारा लोडिंग वाहन को जप्त कर कराहल सामान्य बरमंडल में खड़ी कर दिया है.