श्योपुर| विजयपुर में खाद्य विभाग की टीम द्वारा सांची के चिलर प्लांट, दूध डेयरियों और किराना दुकान सहित चार जगहों पर छापामार कार्रवाई की है. टीम ने सैंपल एकत्र करके जांच के लिए भेज दिया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खाद्य विभाग की टीम ने विजयपुर में चिलर प्लांट और दूध डेयरियों पर की छापेमार कार्रवाई - sheopur news
खाद्य विभाग की टीम द्वारा सांची के चिलर प्लांट, दूध डेयरियों और किराना दुकान सहित चार जगहों पर छापामार कार्रवाई किए जाने का मामला सामने आया है.
विजयपुर एसडीएम सौरभ मिश्रा, जिला खाद्य अधिकारी गिरीश राजोरिया के साथ पहुंची खाद्य विभाग की टीम ने नगर के सांची दूध के चिलर प्लांट, दो दूध डेयरियों और एक किराना दुकान पर छापामार कार्रवाई कर दूध, दही, घी और तेल के सैंपल लेने की कार्रवाई की गई है. कार्रवाई की जानकारी मिलते ही अन्य खाद्य कारोबारी अपनी- अपनी दुकानों के शटर बंद करके फरार हो गए. इस वजह से टीम अन्य खाद्य कारोबारियों पर कार्रवाई नहीं कर सकी.
टीम ने फल की दुकानों पर भी पहुंचकर निरीक्षण किया और सड़े- गले फलों को देखकर फल विक्रेताओं को ऐसे फल न रखने की हिदायत दी जो सेहत के लिए हानिकारक हो. एसडीएम सौरभ मिश्रा का कहना है कि जहां भी खाद्य पदार्थों में मिलावट की जानकारी मिलेगी, वहां हमारे द्वारा कार्रवाई की जाएगी और ये कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी.