श्योपुर। विजयपुर में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. ग्वालियर डीआरडीई से आई जांच रिपोर्ट में विजयपुर कस्बे में पदस्थ महिला पटवारी को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है. पटवारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने से विजयपुर तहसील कार्यालय में हडकंप मच गया है.
पटवारी निकली कोरोना पॉजिटिव, तहसील परिसर बनेगा कंटेंटमेंट जोन - Female Patwari Corona Positive
विजयपुर में एक महिला पटवारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. बताया जा रहा है कि महिला पटवारी स्वास्थ विभाग की टीम के साथ कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रही थी.
ग्वालियर डीआरडीई से 26 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई है, इनमें विजयपुर कस्बे की पटवारी की कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट पाई गई है. महिला पटवारी की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री तलाशी जा रही है. माना जा रहा है कि कोरोना पॉजीटिव स्वास्थ्य कर्मचारी के साथ स्क्रीनिंग करते समय महिला पटवारी संक्रमित हुई है.
जिले सहित प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में एक बार फिर श्योपुर में एक महिला पटवारी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. बता दें कि एक जुलाई से प्रदेश भर में किल कोरोना अभियान की शुरुआत की गई है. यह अभियान कोरोना में मददगार साबित हो सकता है.