श्योपुर। जिले के नागदा साइलो खरीदी केंद्र में टोकन नहीं मिलने से नाराज किसानों जमकर हंगामा किया. मामला बढ़ता देख देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर किसानों को शांत कराया. किसानों का आरोप है कि फसल तुलाई बहुत धीमी गति से की जा रही है, इस वजह से बहुत कम किसानों का अनाज तुल नहीं पा रहा है.
किसानों का कहना है कि अनाज की तुलाई नहीं होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉलियों की तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है. जिस वजह से उनका नम्बर 6 दिन बाद भी बड़ी मुश्किलों से आ रहा है. वहीं केंद्र प्रबन्धक पवन सिंह किसी भी अव्यवस्था से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि लाइन में लगने को लेकर किसानों में कहा सुनी कर रहे थी. जिस वजह से किसाना हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने आकर मामले को शांत कर दिया है अब तुलाई ठीक तरह से हो रही है.