मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीदी केंद्र पर 6 दिन से कतार में खड़े किसानों का फूटा गुस्सा, जमकर किया हंगामा

नागदा साइलो खरीदी केंद्र पर धीमी गति से की जा रही फसल तुलाई से नाराज किसानों ने जकर हंगाना किया.

किसानों का हंगामा

By

Published : May 1, 2019, 8:23 PM IST

श्योपुर। जिले के नागदा साइलो खरीदी केंद्र में टोकन नहीं मिलने से नाराज किसानों जमकर हंगामा किया. मामला बढ़ता देख देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर किसानों को शांत कराया. किसानों का आरोप है कि फसल तुलाई बहुत धीमी गति से की जा रही है, इस वजह से बहुत कम किसानों का अनाज तुल नहीं पा रहा है.


किसानों का कहना है कि अनाज की तुलाई नहीं होने की वजह से ट्रैक्टर ट्रॉलियों की तीन किलोमीटर तक लंबी लाइन लग गई है. जिस वजह से उनका नम्बर 6 दिन बाद भी बड़ी मुश्किलों से आ रहा है. वहीं केंद्र प्रबन्धक पवन सिंह किसी भी अव्यवस्था से इंकार कर दिया. उनका कहना है कि लाइन में लगने को लेकर किसानों में कहा सुनी कर रहे थी. जिस वजह से किसाना हंगामा कर रहे थे. पुलिस ने आकर मामले को शांत कर दिया है अब तुलाई ठीक तरह से हो रही है.

किसानों का हंगामा


वहीं तहसीलदार ओपी राजपूत का कहना है कि फसल तुलाई को लेकर कोई समस्या नहीं है. तुलाई समय से की जा रही है. लेकिन किसान हंगामा कर देते है तो तुलाई बंद हो जाती है. किसानों को भी धैर्य रखने की आवश्यकता है.

ओ पी राजपूत तहसीलदार श्योपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details