श्योपुर। श्योपुर के ग्राम पंचायत धौरेरा गांव के बुजुर्गों को आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से न तो पेंशन मिल पा रही है और ना ही किसी सरकारी योजना का लाभी ये बुजुर्ग ले पा रहे हैं. इनके आधार कार्ड में जन्म तारीख गलत प्रिंट हो गई है. जिसकी वजह से ये पेंशन की पात्रता से बाहर हो गए हैं. अब ये बुजुर्ग आधार कार्ड में अपनी उम्र सही करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं.
आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन - Sheopur news
श्योपुर के ग्राम पंचायत धौरेरा गांव के बुजुर्गों को आधार कार्ड में गड़बड़ी की वजह से पेंशन नहीं मिल पा रही है. सुधार करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.
बुजुर्गों को नहीं मिल रही पेंशन
तहसीलदार अशोक गोबडिया का कहना है कि, जब आवेदक आधार कार्ड बनवाने जाते हैं, तो उन्हें आपने नाम, उम्र और पाता ध्यान से अंकित कराना चाहिए. ताकि बाद में ऐसी कोई समस्या ना हो. साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक मेरे संज्ञान में इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. अगर ऐसे कोई मामला सामने आता है, तो उसे ठीक कराने की कोशिश की जाएगी.