श्योपुर:एक ओर देश भर में दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर श्योपुर जिले में दिव्यांग दिवस का दिव्यांगों ने बहिष्कार कर शहर के जयस्तम्भ चौक पर काली पट्टी बांद कर प्रदर्शन किया किया. इस दौरान प्रशासन के द्वारा जिले में किए गए कार्यक्रमों का भी दिव्यांगों ने बहिष्कार किया. उन्होंने बताया है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही शासकीय योजनाओं का उन्हें लाभ नही मिल रहा हैं.
एकत्रित हुए दिव्यांग
दिव्यांगों ने किया विकलांग दिवस का बहिष्कार, सम्मान लेने से किया इनकार
श्योपुर में दिव्यांग दिवस का दिव्यांगों ने बहिष्कार कर दिया साथ ही जयस्तम्भ चौक पर काली पट्टी बांद कर प्रदर्शन किया.इस दौरान दिव्यांगों ने कोई भी सम्मान लेने से भी इनकार कर दिया.
आपको बता दें कि दिव्यांग दिवस के मौके पर गुरुवार को शहर के दिव्यांग एकत्रित होकर अपने हक की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरे. इस दौरान लगाए गए ड्राइविंग लाइसेंस और विकलांग सर्टिफिकेट कैंप का भी दिव्यांग बल संगठन ने पूरी तरह बहिष्कार किया. इस दौरान दिव्यांगों ने विश्व विकलांग दिवस पर कोई सम्मान नहीं लेने का निर्णय भी लिया.
दिव्यांग संगठन में आए दिव्यांगों का कहना है कि सरकार के द्वारा अनदेखी की जा रही है. ना ही तो हमें पेंशन दी जा रही है और ना ही हमारे लिए आरक्षित सीट की जा रही है और तो और हमारे विकलांग सर्टिफिकेट भी नहीं बनाए जा रहे हैं. इस कारण से आज हम विकलांग दिवस का बहिष्कार करते हैं.