श्योपुर।जिले में कोरोना कर्फ्यू के दो दिन बाद बाजार खुलते ही लोगों की भीड़ देखने को मिली. बाजारों में घूमने वाले लोगों ने न मास्क पहना हुआ था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया था. वहीं, सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी थी, जिसकी वजह से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए मुख्य बाजार में वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई है.
कोरोना कर्फ्यू के बाद बाजारों में बढ़ी भीड़, कई जगहों पर लगा जाम
कोरोना कर्फ्यू के दो दिन बाद बाजारों के खुलने के बाद लोगों की भीड़ दिखी, जिसके बाद जाम के हालात पैदा हो गए.
बाजारों में उमड़ी भीड़
कोरोना कर्फ्यू के दौरान हो रहा टीकाकरण
जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने दो दिन के लिए कोरोना कर्फ्यू लागू किया था, जो सोमवार को खत्म हो गया था.