श्योपुर। देशभर के साथ-साथ श्योपुर में भी कोरोना वायरस की दहशत फैल गई है. जिले में बीते दिनों 4 पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद पूरे एरिया सील कर दिया गया था. जिस मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे उस मोहल्ले को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया था जिसे आज मुक्त कर दिया गया है.
श्योपुर में 31 दिन बाद हटाया गया कंटेनमेंट एरिया
जिले में बीते दिनों 4 पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसके बाद पूरा एरिया सील कर दिया गया था. जिस मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे उस मोहल्ले को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया था. जिसे आज मुक्त कर दिया गया है.
मामला जिले के बंजारा डैम के पास हसनपुर हवेली का है जहां पर चार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद से ही प्रशासन ने पूरी तरह से एरिया को सील कर दिया था. लेकिन 31 दिन बाद आज कलेक्टर राकेश श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर कंटेनमेंट एरिया को मुक्त कर दिया है. साथ ही श्योपुर जिला ऑरेंज जोन में था जिसे लेकर ग्रीन जोन में लाए जाने की मांग करते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है.
अपर कलेक्टर सुनील राज नायर का कहना है कि जिले में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल जाने के बाद से ही जिस मोहल्ले के मरीज थे उस मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया गया था. लेकिन आज 31 दिन हो जाने के बाद कंटेनमेंट एरिया को हटा दिया गया है.