श्योपुर। मध्यप्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भाजपा पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, मुझे कांग्रेस छोड़ने के लिए भाजपा की तरफ से 37 करोड़ का ऑफर दिया गया. बुधवार को भी मेरे पास फोन आया था. हालांकि उन्होंने किसी के नाम का जिक्र नहीं किया.
Mp Political Crisis: कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने BJP पर लगाया 37 करोड़ का ऑफर देने का आरोप - Congress MLA Babu Jandel
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने भाजपा पर कांग्रेस छोड़ने के लिए 37 करोड़ रुपया का ऑफर देने का आरोप लगाया है.
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि, 'मैं खानदानी आदमी हूं, मैं बिकने वालों में से नहीं हूं. मरते दम तक कांग्रेस में रहूंगा. चाहे सरकार रहे या न रहे. कांग्रेस का सच्चा सिपाही होने के नाते मैं बिकने वालों में से नहीं हूं'.
सिंधिया समर्थक भी अब अपना रुख बीजेपी की तरफ करते नजर आ रहे हैं. इस बात पर उन्होंने कहा कि, 'जो विधायक कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं, वो फिर कभी विधायक नहीं बन सकते हैं, जनता कमलनाथ सरकार को चाहती है. इसका जवाब जनता जरूर देगी और मुझे विश्वास है कि कमलनाथ की अपना कार्याकाल पूरा करेगी'.