मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर: कुवैत से अपने घर लौटे 21 मजदूर, डेंगदा छात्रावास में किया क्वारेंटाइन - Workers returned from Kuwait

श्योपुर जिले के 21 मजदूर बुधवार को देर रात कुवैत से गृह जिले वापस पहुंचे हैं. विदेश से लौटे इन सभी मजदूरों को डेंगदा छात्रावास में क्वारंटाइन कर दिया गया है.

21 workers returned from Kuwait in seopur
कुवैत से लौटे 21 मजदूर

By

Published : Jul 23, 2020, 4:05 PM IST

श्योपुर।विदेश में मजदूरी करने गए श्योपुर जिले के 21 लोग बुधवार को कुवैत से लौटकर गृह जिले श्योपुर पहुंच गए हैं. जिसकी सूचना प्रशासन को लगने के बाद सभी को उनके घर जाने से पहले ही डेंगदा छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है.


बता दें कि कुवैत में मजदूरी करने गए 21 मजदूर बुधवार देर रात को श्योपुर वापस आ गए हैं. दो साल बाद अपने घर लौटे मजदूरों से मिलने के लिए परिजन बेताब नजर आ रहे हैं. हालांकि, जैसे ही परिजनों को सूचना मिली कि प्रशासन ने मजदूरों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है, तो परिजन छात्रावास पहुंचकर दूर से ही मिलकर घर वापस लौट गए.

प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबित दिए गए नियमों का पालन करते हुए इन सभी मजदूरों को सात दिन तक छात्रावास में रखा जाएगा और हेल्थ चेकअप किए जाने के बाद ही इन लोगों को घर भेजा जाएगा. साथ ही प्रशासन भी इन लोगों पर नजर बनाए हुए हैं. इसके अलावा जिले के बाहर से आने वाले लोगों को प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन कर सैंपल लेकर जांच करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details