मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्योपुर में 18 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, मेडिकल स्टाफ ने किया सम्मानित - isolation ward in sheopur

श्योपुर में बुधवार को 18 कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. मेडिकल स्टाफ ने उन्हें सम्मानित कर उनके घर तक छोड़ा. पढ़िए पूरी खबर....

18 coronavirus patients recovered and dischared in sheopur on wednesday
कोरोनावायरस के 18 मरीज स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना

By

Published : Jun 18, 2020, 2:09 AM IST

श्योपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना कहर के बीच मरीजों के ठीक होने का सिलसिला भी जारी है. आज जिला अस्पताल से 18 मरीजों को पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी मरीजों को जिला अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में रखा गया था. डॉक्टरों की निगरानी में सभी का इलाज किया गया और ठीक होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. सभी मरीजों की दोबारा की गई जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.

कोरोनावायरस के 18 मरीज स्वस्थ होकर घर के लिए रवाना

18 मरीजों की कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था, इनके संपर्क में आए लोगों की मेडिकल टीम ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की थी. आज सभी 18 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. वे पूरी तरह से ठीक होने के बाद घर लौट गए हैं. डिस्चार्ज किए गए मरीजों का सम्मान किए जाने के बाद उन्हें एंबुलेंस की मदद से घर तक छोड़ा गया. साथ ही उन्हें 14 दिन तक घर में होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई है.

अब तक श्योपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 61 दर्ज की गई है, जिसमें से 34 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 25 है, जबकि दो 2 लोगों की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. वहीं मध्य प्रदेश के आंकड़े देखे जाए तो प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है. प्रदेश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार 244 पहुंच चुकी है, जिसमें से 2 हजार 374 कोरोना के एक्टिव केस हैं. वहीं कोरोना से ठीक होकर घर पहुंचने वालों की संख्या 8 हजार 388 है. 482 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details