मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: कंटेनर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल - एक की मौत

शाजापुर के सुनेरा थाना के अंतर्गत उकवत चौकी क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के पास में एक पिकअप और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये.

कंटेनर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत

By

Published : Sep 29, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 2:16 PM IST

शाजापुर। सुनेरा थाना के अंतर्गत उकवत चौकी क्षेत्र में रेलवे ब्रिज के पास में एक पिकअप और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों को इंदौर रेफर कर दिया गया है.

पुलिस के अनुसार हादसा शनिवार देर शाम का है, पिक अप इंदौर से सारंगपुर की ओर जा रही थी और कंटेनर सारंगपुर से इंदौर की ओर आ रहा था. उकवता क्षेत्र में दोनों की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.

कंटेनर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

वहीं हादसे के बाद पिकअप वाहन में तीन युवक फंसे हुए थे जिन्हें निकालने के लिए पिकअप के अगले हिस्से को रस्सी की मदद से खींच कर घायलों को बाहर निकाला गया. डायल 100 और एंबुलेंस से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया.वहीं मृतक के शव को पीएम रूम में रखवाया गया है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details