अगवानी में इकट्ठा हुआ पूरा गांव शाजापुर। जिले के शुजालपुर क्षेत्र में दो दूल्हे हेलीकॉप्टर से बारात लेकर पहुंचे...जी हां शुजालपुर क्षेत्र के गांव डूंगलाय के मेवाड़ा परिवार की दो बेटियों पूजा व अरुणा को ब्याहने आज हेलीकॉप्टर से बारात पहुंची. दुल्हे राजा का उड़नखटोला किसोनी गांव के स्टेडियम मैदान पर उतरा तो बड़ी संख्या में ग्रामीण हेलीकॉप्टर देखने यहां पहुंच गए. कोई हेलीकॉप्टर को करीब से निहारता रहा तो अधिकांश लोग हेलीकॉप्टर के साथ सेल्फी लेते दिखे. इस दौरान दूल्हे भी किसी सेलिब्रिटी की तरह नजर आए. लोगों ने उनके साथ भी जमकर फोटो खिंचवाए.
अगवानी में इकट्ठा हुआ पूरा गांव:भोपाल के नजदीक गांव कुराना निवासी हेम मंडलोई व यश मंडलोई की का रिश्ता शुजालपुर क्षेत्र के डूंगलाय गांव में मेवाड़ा परिवार की दो बहनों से तय हुआ. जब शादी में बारात की बारी आई तो दूल्हे पक्ष ने कहा कि वह हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन को लेने आएंगे तो दुल्हन पक्ष भी उनकी अगवानी में जुड़ गया.
बाबा का सपना साकार:हेलीकॉप्टर से बारात लाने के पीछे की वजह बताते हुए दूल्हे यश मंडलोई का कहना है कि, उनके स्वर्गीय दादाजी दौलत सिंह मंडलोई की इच्छा थी कि उनके पोतों की बारात हेलीकॉप्टर से जाए और परिवार के मुखिया की इच्छा को पूरा करने के लिए साल 2014 में भी उनके बड़े भाई देवेंद्र की बारात भी शुजालपुर के समीप ग्राम मदाना में हेलीकॉप्टर से ही आई थी. ऐसे में परिवार में फिर खुशी का मौका आया तो इस बार भी परिवार के लोगों ने हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की और स्वर्गीय दादा के सपने को पूरा किया.
बैरागढ़ से निकली अनोखी बारात, हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हनिया लेने पहुंचे दूल्हे
हेलीकॉप्टर से आई बारात:दो दूल्हे के साथ 1 परिजन और 1 पायलट सहित कुल 4 लोग निजी एवीयेशन कंपनी के हेलीकॉप्टर में सवार होकर यहां पहुंचे. जबकि बाकी बाराती अलग-अलग वाहनों से यहां पहुंचे. गांव की दो बेटियों की शादी में हेलीकॉप्टर से आई बारात का स्वागत करने के लिए परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्टेडियम परिसर में पहुंचे. हेलीकॉप्टर उतरने के दौरान हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम पर्याप्त नही दिखे. छोटे बच्चों से लेकर बड़ो की भीड़ हेलीकॉप्टर तक पहुंचने लगी जिसे परिजनो ने अपने स्तर पर रोका.