शाजापुर। जिले की मोहन बड़ोदिया तहसील के निपानिया डैम में एक युवक बह गया. मामले की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश कर रही है. युवक का नाम रामबाबू बताया जा रहा है जो बड़ोदिया कॉलोनी का रहने वाला है.
निपानिया डैम में बहा युवक, तलाश में जुटी रेस्कयू टीम - Nipania Dam,
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया तहसील कि बड़ोदिया कॉलोनी में रहने वाला रामबाबू नाम का युवक निपानिया डैम में बह गया. जिसकी तलाश के लिए प्रशासन व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश में जुटी है.
निपानिया डैम में बहे युवक की तलाश में जुटी रेस्कयू टीम
शहर में आए दिन इस तरह की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है. प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रहा है. उसके बाद भी लोग इस को अनदेखा कर रहे है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं.