Rahul On Shivraj Government: राहुल गांधी ने एमपी को बताया भ्रष्टाचार का एपिसेंटर, BJP ने बच्चों के फंड, स्कूल यूनिफॉर्म, महाकाल कॉरिडोर में पैसे किए चोरी
मध्य प्रदेश में चुनावी आगाज के चलते आज शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी शाजापुर के पोलायकलां पहुंचे. राहुल गांधी यहां जन आक्रोश यात्रा की सभा को संबोधित करते शिवराज सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपिसेंटर है और जितना भ्रष्टाचार भाजपा के लोगों ने मध्य प्रदेश में किया है पूरे देश में नहीं हुआ है.
राहुल गांधी ने एमपी को बताया भ्रष्टाचार का एपिसेंटर
राहुल गांधी ने एमपी को बताया भ्रष्टाचार का एपिसेंटर
शाजापुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एमपी के विधानसभा चुनाव के बहाने जातीय जनगणना का मुद्दा फिर उछाल दिया है. राहुल गांधी ने किसान और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला. शाजापुर की कालापीपल विधानसभा में कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा का हिस्सा बनें राहुल गांधी ने ओबीसी वर्ग की पैरवी करते हुए कहा कि ''नरेन्द्र मोदी ओबीसी की सरकार नहीं चलाते. हिंदुस्तान को 90 अफसर चलाते हैं, वही फैसला लेते हैं कि पैसा कहां जाएगा लेकिन इनमें ओबीसी वर्ग की हिस्सेदारी देखें तो केवल तीन अफसरों की है.''
भ्रष्टाचार का सेंटर बन गया है एमपी:कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एमपी में भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने कहा कि ''मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भष्टाचार का एपिसेंटर बन गया है.'' उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि ''भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मैंने मध्य प्रदेश में करीब 370 किलोमीटर पैदल चलकर यात्रा की. इस दौरान मैं किसानों से, युवाओं से माताएं बहनों से मिला. तब मुझे उन्होंने मुझे सिर्फ दो तीन बातें कहीं. सबसे पहले मध्यप्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का एपि सेंटर है. जितना भ्रष्टाचार बीजेपी के लोगों ने मध्यप्रदेश में किया है, उतना पूरे देश में कहीं नहीं हुआ. बच्चों के फंड, मिड डे मिल के फंड, स्कूल यूनिफार्म के फंड चोरी कर लिए. महाकाल कॉरीडोर में बीजेपी ने पैसा चोरी किया. व्यापम स्कैम को आप सब जानते हो, एक करोड युवाओं को नुकसान पहुंचाया. एमबीबीएस की सीट बेची जाती हैं, पेपर लीक किये जाते हैं. ये इनका राज है.''
एमपी में 18 साल में 18 हजार किसानों ने खुदकुशी:2018 के विधानसभा चुनाव में इसी मालवा से राहुल गांधी ने कर्जमाफी का दांव खेलकर एमपी में सत्ता की वापसी का राह आसान की थी. आज भी उनके भाषण का बड़ा हिस्सा एमपी के किसान ही रहे. उन्होंने शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ''एमपी में 18 साल में 18 हजार किसानों ने खुदकुशी की है. यहां सोयाबीन का सही दाम किसानों को नहीं मिल पा रहा है.'' उन्होने कांग्रेस शासित राज्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि ''आप छत्तीसगढ़ जाइए, किसी भी किसान से पूछिए कि वहां धान के लिए किसानों को कितना पैसा मिलता है. दो हजार पांच सौ रुपए धान के लिए दिए जाते हैं. छत्तीसगढ में जो वायदा किया वो पूरी किया. उन्होंने कहा ''हमने मध्यप्रदेश में कर्जमाफी की, राजस्थान और छत्तीसगढ में कर्जमाफी की.''
कांग्रेस की सरकारों में भी है महिलाओं का ध्यान:राहुल गांधी ने लाड़ली बहना योजना का काउंटर करते हुए कहा कि ''आप कर्नाटक जाइए राजस्थान जाइए छत्तीसगढ जाइए, हिमाचल जाइए हमारी सरकारें गरीबों के लिए कमजोर लोगों के लिए काम करती हैं. कर्नाटक में हमने पांच गारंटी दी.'' उन्होंने खास महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हए कहा कि ''आप कर्नाटक में जाइए कर्नाटक की महिलाएं बस में जाने के लिए एक रुपया नहीं देती, मुफ्त घूमती हैं. हर महीने उनके बैंक अकाउंट में पैसा आता है. छत्तीसगढ में किसानों का कर्जा माफ किया है. सही दाम दिलवाते हैं. राजसथान में आम आदमी का फ्री में ईलाज होता है मुफ्त में दवाई मिलती है. कमलनाथ जी का काम आपने देखा है काम करना जानते हैं. जो काम मैंने शुरु किया था वो काम कमलनाथ मध्यप्रदेश में पूरा करने जा रहे हैं.''