मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिर पर छत के लिए पैरों में पड़ गये छाले, फिर भी जिम्मेदारों को नहीं आया तरस

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने के लिए एक दंपति पिछले पांच सालों से दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसे अब तक आवास नहीं मिल सका है, जबकि महेश कैंसर से पीड़ित है और उसकी पत्नी दिव्यांग है.

आवास के लिए भटक रहे दंपति

By

Published : Jul 25, 2019, 3:29 PM IST

शाजापुर। केंद्र सरकार हर परिवार को पक्का मकान दिलाने का दम तो भरती है, लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना की हकीकत सरकारी दावों से बिल्कुल अलग है क्योंकि ज्यादातर जरूरतमंद आज भी आवास के लिए भटक रहे हैं. जिसके चलते आवेदक दफ्तरों के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

आवास के लिए भटक रहे दंपति
शाजापुर जनपद पंचायत के जोकर मक्सी गांव निवासी महेश कुमार आवास के लिए पिछले 5 सालों से चक्कर काट रहे हैं. अनुसूचित जाति के महेश कैंसर से पीड़ित हैं और उनकी पत्नी दिव्यांग है. बीपीएल कार्डधारक होने के बावजूद आवास के लिए दर-ब-दर भटक रहे हैं.जनपद सीईओ पुरुषोत्तम शर्मा ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही पीड़ित को योजनानुसार लाभ दिलाने की बात कही है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवारों को सरकार आवास मुहैया कराती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details