शाजापुर। शहर के बस स्टैंड से पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है. त्योहारों को ध्यान रखते हुए पुलिस विशेष एहतियात बरत रही है. संदिग्ध व्यक्ति ने पूछताछ के दौरान पुलिस से बदतमीजी की. जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है.
पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को लिया हिरासत, पूछताछ जारी - Police Took Detective Person
शाजापुर शहर में त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी मुस्तैदी बड़ा दी है. जिसके चलते शाजापुर बस स्टैंज से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अपनी मुस्तैदी शहर में बड़ा रखी है. इन दिनों दो पहिया वाहन की चोरी की घटनाएं काफी बढ़ी है. बीते दिनों शहर के अस्पताल से कुछ युवाओं ने दोपहिया वाहन की चोरी की थी. उनकी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को बस स्टैंड पर देखा. पूछताछ के दौरान शहर के लोगों ने उसे पहचानने से मना कर दिया. पुलिस ने उस व्यक्ति से पूछताछ की तो वह संदिग्ध व्यक्ति पुलिस से बदतमीजी करने लगा. डायल 100 कांस्टेबल नटवरलाल और ड्यूटी पर तैनात आरक्षण धर्मेंद्र ने उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गए.