मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

7 किलो अफीम के साथ पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा - शाजापुर न्यूज

जिले में पुलिस ने एक आरोपी को दस लाख रुपए से ज्यादा कीमत की अफीम के साथ पकड़ा है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Accused caught with opium
अफीम के साथ आरोपी पकड़ा गया

By

Published : Feb 9, 2021, 5:19 AM IST

शाजापुर। जिले की बेरछा पुलिस को लाखों रुपए कीमत का अवैध रूप से मादक पदार्थ अफीम ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. आरोपी 16 लाख रुपए कीमत की लग्जरी कार में 10 लाख 50 हजार रुपए कीमत की 7 किलो अफीम लेकर जा रहा था. सूचना मिलने पर बेरछा पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के रंथभंवर फाटा पर घेराबंदी की, पुलिस को देख आरोपी ने भागने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नहीं हो पाया और पकड़ा गया.

अफीम के साथ आरोपी पकड़ा गया

इस मामले में बेरछा थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि आरोपी शुजालपुर की ओर से आ रहा था. तभी मुखबिर से हमें सूचना प्राप्त हुई. थाना क्षेत्र के रंथभवर फाटा पर हमने घेराबंदी की, यहां पर लग्जरी कार से आ रहे आरोपी को जैसे ही पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, तो उसने भागने का प्रयास किया. लेकिन हमने लंबा जाल बिछा रखा था और उसे धर दबोचा. वहीं पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details