मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से की फीस माफ करने की मांग, गुलाब का फूल किया भेंट

शाजापुर के विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लासेस चलाई जा रही हैं. इसके बाद से स्कूल द्वारा बच्चों के अभिभावक से एडमिशन फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. स्कूल प्रबंधन को गुलाब का फूल भेंट कर फीस माफ करने की मांग की गई है.

They demanded flowers and waived their fees
फूल भेंट कर फीस माफ करने की मांग की

By

Published : Jun 23, 2020, 3:43 AM IST

शाजापुर। अनलॉक वन में धीरे धीरे जिंदगी पटरी पर लौटने लगी है. बाजार खुलने के साथ-साथ लोग काम पर भी लौटने लगे हैं. शहर के विभिन्न स्कूलों में प्रबंधन द्वारा ऑनलाइन क्लास चलाई जा रही है. इसके बाद से स्कूल द्वारा बच्चों के अभिभावक से एडमिशन फीस के लिए दबाव बनाया जा रहा है. इसके विरोध में शाजापुर के अभिभावकों ने करीब छह से सात स्कूल प्रबंधन को गुलाब का फूल भेंट कर फीस माफ करने की मांग की है.

अभिभावकों ने आर्थिक तंगी का हावला देते हुए कहा कि स्कूलों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस शुरू की गई हैं. तो वहीं एडमिशन फीस जमा कराने के लिए भी अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उनका मानना है कि हम लॉकडाउन के दिनों से ही आर्थिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इसलिए बच्चे के स्कूल फीस जमा करने में असमर्थ हैं.

बच्चों के अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत निजी स्कूलों के बंद रहने तक की फीस माफ करनी चाहिए. स्कूल प्रबंधन अभिभावक से किसी भी प्रकार की फीस ना वसूले. इससे पहले भी छात्रों के अभिभावकों के प्रतिनिधि मंडल ने शाजापुर कलेक्टर दिनेश कुमार जैन को ज्ञापन देते हुए फीस नहीं मांगने की गुहार लगाई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details