मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वेतन निकालने के नाम पर मांगी थी 20 हजार रु. की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथ दबोचा

शाजापुर में लोकायुक्त उज्जैन ने वेतन निकालने के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी और अकाउंटेंट को रिश्वत लेते हुए पकड़ा.

Lokayukta Ujjain arrested accountant taking bribe in Shajapur
लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 10, 2020, 9:21 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 11:17 PM IST

शाजापुर।स्वास्थ्य विभाग में स्थित नेशनल हेल्थ मिशन के वेतन निकालने के नाम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी और अकाउंटेंट ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिनको लोकायुक्त उज्जैन ने रंगे हाथों दबोचा. और सीएमएचओ कार्यालय स्थित डीपीएम कार्यालय कार्रवाई की जा रही है.

लोकायुक्त ने रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

वेतन निकालने के बदले मांगी थी रिश्वत

शाजापुर उज्जैन की लोकायुक्त की टीम ने स्वास्थ्य विभाग में स्थित नेशनल हेल्थ मिशन के जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल जैन और अकाउंटेंट नवीन अग्रवाल को उज्जैन लोकायुक्त ने 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया.

डीएसपी लोकायुक्त वेदांत शर्मा उज्जैन ने बताया कि डीपीएम कार्यालय में पदस्थ जिला आईईसी सलाहकार लालसिंह परमार को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. उन्होंने बताया कि वेतन निकालने के बदले जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल जैन उनसे रिश्वत के नाम पर 20 हजार रुपए मांगे हैं.

रंगे हाथ आरोपियों को धर दबोचा

इस शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम के डीपीएम राहुल जैन और फरियादी लालसिंह परमार के बीच हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया गया. साक्ष्य जुटाने के बाद डीपीएम कार्यालय में 20 हजार रुपए के केमिकल लगे हुए नोट लेकर लालसिंह परमार राहुल जैन के पास पहुंचे. यहां पर उन्होंने नवीन अग्रवाल जो कि यहां पर एकाउंटेंट के पद पर पदस्थ हैं ने रिश्वत की राशि ली और डीपीएम राहुल जैन के साथ मिलकर बांटने लगे.

इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने दोनों को रिश्वत की राशि के साथ दबोच लिया. दोनों के हाथ धुलवाए तो पानी का रंग लाल हो गया. रिश्वत की राशि को जब्त कर के लोकायुक्त टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की.

Last Updated : Feb 10, 2020, 11:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details