मध्य प्रदेश

madhya pradesh

शाजापुर में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, लॉकडाउन से लगाम की उम्मीद

By

Published : Apr 8, 2021, 6:44 PM IST

एमपी के शाजापुर में कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिदिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है.

lockdown
लॉकडाउन

शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है, जिसमें प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने लॉकडाउन लगाया है.

जिला प्रशासन ने लगाया लॉकडाउन.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही लोग कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक नहीं हैं. आमजनों द्वारा न तो मास्क पहने जा रहे थे, न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. जिसके कारण जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ ली. कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन लगाया गया.

जरूरतमदों को लगाया जा रहा ऑक्सीजन
सीएमएचओ डॉ. राजू निदारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शाजापुर जिले में ऑक्सीजन पर्याप्त मात्रा में है. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही जिन मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है, उन्हें ऑक्सीजन लगाया जा रहा है. वहीं गंभीर मरीजों को रेमडेसिविर दवा के डोज दिए जा रहे हैं.

इस तरह बढ़े कोरोना के मरीज

दिनांक मरीज कुल पॉजिटिव मृत्यु
26 मार्च 22 107 24
27 मार्च 17 120 24
28 मार्च 20 133 24
29 मार्च 21 144 25
30 मार्च 23 165 25
31 मार्च 31 186 25
1 अप्रैल 34 193 25
2 अप्रैल 29 231 26
3 अप्रैल 47 258 26
4 अप्रैल 86 295 26
5 अप्रैल 51 323 26
6 अप्रैल 27 338 26
7 अप्रैल 47 359 26

जबलपुर में रेमडेसिविर की कालाबाजारी, 10,000 में बिक रहा इंजेक्शन

पिछले 13 दिनों में 455 लोग कोरोना संक्रमित
सरकारी आंकड़ों के अनुसार शाजापुर में 26 मार्च से लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यह स्थिति चिंताजनक है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 13 दिनों में 455 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यानि प्रति दिन औसतन 35 लोग संक्रमित हुए हैं. अभी तक जिले में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या करीब 26 बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details