मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुर: विवाद के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - विजयनगर

विजयनगर इलाके में विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और फरार हो गया. जिसकी सूचना पर लालघाटी पुलिस मौके पर पहुंची, और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Husband murder wife due to dispute in shajapur
पत्नी की हत्या

By

Published : Oct 24, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 11:58 AM IST

शाजापुर।जिले के विजयनगर इलाके में विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, और घटना के बाद से फरार हो गया. जिसकी सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही लालघाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

पति ने की पत्नी की हत्या

बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ही पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव डॉग स्कॉट और एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचे, और जांच शुरू की. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. एफएसएल टीम साक्ष्यों को जुटाने का कोशिश कर रही है. वहीं डॉग स्कॉट को भी बुलवाया गया है. सूचना मिलते ही एसपी पंकज श्रीवास्तव भी मौके स्थल पहुंचे, और स्थिति का जायजा लिया. मामले में कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं, जिसके आधार पर पति की शिनाख्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-शार्ट सर्किट से दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

पुलिस ने बताया कि शहर के विजयनगर इलाके में किराए के मकान में महिला की लाश मिलने की सूचनी मिली थी. पुलिस की टीम ने देखा कि पूरे घर में खून फैला हुआ था, साथ ही घर की स्थिति अस्त-व्यस्त है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

Last Updated : Oct 24, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details