मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शाजापुरः बैंक की लापरवाही अटकी फसल बीमा राशि, किसानों ने दिया धरना - Farmers Protest

शाजापुर जिले में भारतीय किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सामने धरना प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि बैंक की लापरवाही से उन्हें अब तक फसल बीमा का प्रीमियम नहीं मिल पाया है.

Farmers Strike in shajapur
किसानों ने दिया धरना

By

Published : Sep 29, 2020, 12:17 AM IST

शाजापुर।शाजापुर जिले में भारतीय किसान संघ ने सोमवार को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सामने धरना दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए. किसानों का कहना है कि बैंक लापरवाही से उन्हें फसल बीमा राशि का प्रीमियम नहीं मिल पाया है. इसलिए उन्हें जल्द से जल्द फसल बीमा की राशि दी जाए.

भारतीय किसान संघ के जिला मिडिया प्रभारी राजबहादुर सिंह गुर्जर ने बताया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा शाजापुर में लगभग 2500 किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाए गए हैं. जिसका किसान हर 6 महीने में पलटी करते हैं. 2019 में समस्त किसानों के खाते में से खरीफ बीमा प्रीमियम किश्त बैंक की लापरवाही के कारण नहीं काटी गई. जिसके चलते फसल बीमा नहीं हो पाया और बीमा क्लेम की राशि से किसान वंचित रह गए. भारतीय किसान संघ ने मांग की है कि 2019 की खरीफ फसल में बैंक अपने निजी फंड से कर्जदार किसानों को हल्के में नुकसान के प्रतिशत के आधार पर बीमा क्लेम दिया जाए.

जिले की अन्य बैंक में ब्याज के माध्यम से खाते की पलटी की जाती है, लेकिन यूनियन बैंक दबाव बनाकर किसानों से सारा पैसा मंगवाती है. इसके बाद किसानों के खाते की पलटी की जाती है. जिसको लेकर किसानों ने मांग की है कि फसल खराब होने पर किसान एक साथ सारा पैसा नहीं ला सकते. इस बैंक में भी ब्याज से पलटी की जाए. वहीं बीमा क्लेम संबंधी जानकारी लेने पर प्रबंधक द्वारा किसानों के साथ आए दिन अभद्र व्यवहार किया जाता है. बैंक प्रबंधक के इस गलत व्यवहार से भी किसान आक्रोशित है. किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि बैंक ने सभी मांगों पर जल्द ही विचार नहीं किया तो 15 अक्टूबर के बाद किसान उग्र आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदारी बैंक और शासन-प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details