मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Mar 21, 2019, 4:53 PM IST

ETV Bharat / state

शाजापुर: विद्युत कंपनी का अभियान, बकाया राशि न भरने पर काटे कनेक्शन

बिजली कंपनी ने बकाया वसूल करने के लिए टीमें बनाई हैं, जो गली-मोहल्ले जाकर लोगों को बकाया राशि देने के लिए आग्रह कर रही हैं. इस दौरान जो लोग बकाया देने से मना कर रहे हैं, उन लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. अब तक कंपनी द्वारा 50 लोगों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं.

विद्युत कंपनी का अभियान,


शाजापुर। बिजली कंपनी ने सत्र समाप्त होने से पहले बकाया राशि वसूलने का अभियान चलाया है. बिजली कंपनी का शहर में ही ढाई करोड़ रुपए बकाया है. जो उपभोक्ता बिल भरने से परहेज कर रहे हैं उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं. वहीं कुछ उपभोक्ता बकाया राशि भरने के लिए पहुंच रहे हैं.

विद्युत कंपनी का अभियान

बिजली कंपनी ने बकाया वसूल करने के लिए टीमें बनाई हैं, जो गली-मोहल्ले जाकर लोगों को बकाया राशि देने के लिए आग्रह कर रही हैं. इस दौरान जो लोग बकाया देने से मना कर रहे हैं, उन लोगों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं. अब तक कंपनी द्वारा 50 लोगों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक शहर में करीब 16 हजार उपभोक्ता हैं. इनमें से 12 हजार घरेलू तो चार हजार कनेक्शन व्यवसायिक हैं. कंपनी का करीब ढाई करोड़ रुपए बकाया है, जो मार्च महीने के आखिर तक जमा करने का लक्ष्य रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details