मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना समाप्ति के बाद भी खुला रहेगा ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प: मंत्री इंदर सिंह परमार - online education

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा महोत्सव योजना के अंतर्गत पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए प्रदेश शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश.

option of online education will remain open
खुला रहेगा ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प

By

Published : Sep 17, 2020, 1:35 AM IST

शाजापुर।मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा महोत्सव योजना के तहत कृषि उपज मंडी प्रांगण में पात्रता पर्ची वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान शिक्षा मंत्री द्वारा हितग्राहियों को पात्रता पर्ची बांटी गईं. इसके बाद मंत्री इंदर सिंह परमार ने समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

मीडिया से चर्चा करते हुए इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना समाप्ति के बाद भी मध्यप्रदेश में ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प खुला रहेगा. समय आने पर नई शिक्षा नीति में भी सुधार किया जाएगा. ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों को स्कूलों में कई फायदे भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि विषय विशेष के शिक्षक भी अन्य स्थान से दूसरे स्कूल में बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दे सकेंगे.

अब भारत विश्व में दूसरे देशों के साथ आनलाइन शिक्षा के मामले में बराबरी के साथ खड़ा रहेगा. कांग्रेस की बात करते हुए मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कांग्रेस में विभाजन शुरू हो चुका है, आपसी मतभेद टिकट वितरण को लेकर सामने आए हैं. प्रदेश में होने वाले उपचुनाव में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details