मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, चाकूबाजी में 4 लोग घायल - कसाईबाड़ा क्षेत्र चाकूबाजी वारदात

कसाईबाड़ा क्षेत्र में शनिवार को मामूली बात को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की चाकूबाजी होने लगी. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Dispute between two sides over minor matter, 4 people injured
दो पक्षों के बीच विवाद, चाकूबाजी में 4 लोग घायल

By

Published : Aug 9, 2020, 1:50 PM IST

शाजापुर। जिले के कसाईबाड़ा क्षेत्र में शनिवार देर रात मामूली बात पर चाकूबाजी की घटना हो गई. उपरोक्त घटना में 4 लोग घायल हो गए. जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शादाब और फिरोज अपने घर के बाहर बैठे थे, तभी अरबाज और अमन आए और उनके बीच कुछ कहासुनी हो गई. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया की चाकूबाजी शुरु हो गई.

चाकूबाजी की घटना में शादाब, फिरोज, रईसा बी और फिरदोश घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के अरबाज और अमन इस घटना में घायल हुए उनका भी उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है.

वहीं कोतवाली पुलिस ने फिरोज की शिकायत पर अरबाज और अमन के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 327, 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है, वहीं इस घटना में दूसरे पक्ष के लोगों को भी चोट आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिसके बाद अन्य लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा. साथ ही क्षेत्र में स्थिति ना बिगड़े इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details