शाजापुर।देश में बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर शाजापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने अनूठा प्रदर्शन कर विरोध जताया है. कांग्रेस ने महंगाई में भी परिवहन करने वाले ट्रक मालिकों को साफा और माला पहनाकर उनका सम्मान किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोलपंप पर पेट्रोल भरवाने आए बाइक सवारों को माक्स बांटे और उन्हें भी मालाएं पहनाई.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, ट्रक मालिकों को पहनाई माला
पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर शाजापुर कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीजल डलवाने वाले ट्रक मालिकों को हार और साफा पहनाकर उनका सम्मान किया है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि आज पूरे देश में हर दिन पेट्रोल और डीजल के भाव बढ़ रहे हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है. दाम बढ़ने से आम लोगों का बजट बिगड़ गया है. वहीं ट्रक ऑपरेटर महंगे दामों पर डीजल-पेट्रोल खरीदकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में सहयोग दे रहे हैं.
उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार आम लोगों के पैसों को उपचुनाव की रैलियों में बर्बाद कर रही है. उन्होंने सरकार से पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने की मांग की है.