शाजापुर। कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन का कलेक्टर दिनेश जैन और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. कलेक्टर और एसपी ने शाजापुर नगर के विजय नगर के दो एवं महूपुरा के तीन, ज्योति नगर, काछीवाड़ा, कंस चौराहा, उदासी गली के एक-एक कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए निवासियों से कहा कि वे बाहर न जाएं, इससे संक्रमण का दर बढ़ सकता है. साथ ही किसी अन्य व्यक्ति से मिलना जुलना न करें, सभी लोग अपने घरों में ही रहें.
कलेक्टर-एसपी ने किया कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण, दिए ये निर्देश - पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने पर बनाए गए कंटेनमेंट जोन का कलेक्टर दिनेश जैन और पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. कलेक्टर और एसपी ने शाजापुर नगर के विजय नगर के दो एवं महूपुरा के तीन, ज्योति नगर, काछीवाड़ा, कंस चौराहा, उदासी गली के एक-एक कंटेनमेंट क्षेत्र का निरीक्षण किया.
निरीक्षण करते कलेक्टर एसपी
कलेक्टर ने व्यवसायियों से भी मुलाकात की और सतर्क रहने को कहा. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यापारी बिना मास्क लगाए आए ग्राहक को सामान नहीं देगा. इस खतरनाक वायरस से बचने का एक ही उपाय है, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना. मास्क का उपयोग करना सभी लोगों के लिए जरूरी है, आमतौर पर लोग मास्क गले में टांग लेते हैं या बात करने के दौरान मास्क नीचे कर लेते हैं, जिससे संक्रमण का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ रहा है.