शाजापुर। लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते शहर के बीच से निकलने वाली चिलर नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, जिस कारण पुलिस-प्रशासन ने लोगों को पुलिया पार करने से रोक दिया है.
लगातार हो रही बारिश से बढ़ा चिलर नदी का जलस्तर, पुलिया पर आवागमन ठप - etv bharat news
शाजापुर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण चिलर नदी का जलस्तर बढ़ गया है.
शहर में चिलर नदी पर बने पुल पर पानी लगातार बढ़ रहा है, जिसके चलते वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. लगातार बाढ़ के कारण हो रही जनहानि को देखते हुए शाजापुर पुलिस-प्रशासन ने सावधानी बरती और पुल पर पुलिस को तैनात कर दिया है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपनी जान को जोखिम में डालकर पुलिया पार नहीं कर सके.
लगातार बारिश से चिलर नदी का पानी अचानक से बढ़ गया है और आसपास के मकानों-दुकानों में पानी भर गया है. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.