शहडोल। शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुछ युवतियां परिवारजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, जहां थाना प्रभारी सहित स्टॉफ के खिलाफ कई आरोपी लगाए. युवतियों ने बताया कि, पुलिसकर्मी जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट करने लगे. इस दौरान एक युवती ने तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था.
शहडोल: पुलिस की बदसलूकी से परेशान युवतियां पहुंची SP कार्यालय - एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य
धनपुरी थाना प्रभारी सहित स्टॉफ की बदसलूकी से परेशान होकर कुछ युवतियां परिवारवालों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, जहां सुनवाई की गुहार लगाई.
ये है पूरा मामला
एसपी कार्यालय शिकायत लेकर पहुंची युवतियों ने धनपुरी प्रभारी और स्टॉफ पर संगीन आरोप लगाए हैं. एक युवती ने बताया कि, बीती रात 15 पुलिसकर्मी घर में घुस गए और बुरी तरह से मारपीट करने लगे. युवतियों ने आरोप लगाया है कि, पुलिसकर्मी बाल पकड़कर घसीटते हुए थाने ले गए, जहां बदसलूकी की गई, साथ ही धमकी भी देने लगे. इतना ही नहीं टीआई ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया.
एसडीओपी को सौंपी जांच
इस पूरे घटनाक्रम के बारे में एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य ने बताया कि, धनपुरी थाने में कुछ युवतियां अपने परिवार के साथ पहुंची थीं, जिनमें से एक युवती ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था. इस दौरान सभी युवतियां धनपुरी प्रभारी सहित स्टॉफ के विरुद्ध शिकायत कर रहीं थीं. हालांकि, जहरीले पदार्थ का सेवन करने वाली युवती को अस्पताल भेज दिया गया. परिवारवालों के बयान के आधार पर उचित कार्रवाई की जायेगी.