मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जरा सा ध्यान चूका और पेड़ से जा टकराई कार, एक की मौत, दो अस्पताल पहुंचे

शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना अंतर्गत एक कार पेड़ से जा टकराई. हादसे में एक महिला की जान चली गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

woman died in car accident
कार हादसे में महिला की मौत

By

Published : Mar 11, 2023, 8:58 PM IST

शहडोल।शहडोल जिले के जयसिंह नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवा सरई गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां शनिवार दोपहर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. इस घटना में कार सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि उसके पति और 2 वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गाड़ी के अनकंट्रोल होने से हादसा: जानकारी के मुताबिक, यूपी 45 एई 2444 रजिस्ट्रेशन नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से अवधेश मिश्रा अपनी पत्नी प्रियंका और पुत्र मंगलम मिश्रा के साथ उत्तर प्रदेश से शहडोल की ओर आ रहे थे. इसी दौरान जयसिंह नगर थाना क्षेत्र में कौवा सरई गांव के पास इनकी कार अचानक अनकंट्रोल होकर पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रियंका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अवधेश और उनका 2 वर्ष का पुत्र मंगलम घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को गाड़ी से निकालकर अस्पताल के लिए रवाना किया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

मध्यप्रदेश से जुड़ी इन खबरों को भी जरूर पढ़ें

सेना के जवान के खिलाफ दुष्कर्म का केस:महू के मानपुर थाना इलाके में सेना के एक जवान पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, सेना में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थ जवान ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाए. जब महिला ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह इससे मुकर गया. उसकी वादाखिलाफी से परेशान होकर पीड़िता ने मानपुर पुलिस की शरण ली. उसकी शिकायत के आधार पर मानपुर पुलिस ने कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details