मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शहडोल: अरहर किसानों के लिए अच्छी खबर, 'उषा 16' की फार्मिंग से बदल जाएगी किस्मत ! - farmar

शहडोल धान की खेती के लिए जाना जाता है साथ ही जिले में बड़ी मात्रा में अरहर की खेती की होती है. शहडोल कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली से अरहर के नई किस्म लेकर आया है, जिसकी खेती एक साल में दो बार की जा सकेंगी. फिलहाल कृषि विज्ञान केंद्र ने इस बीज को ट्रायल पर रखा है.

अरहर दाल पर राय देते कृषि वैज्ञानिक

By

Published : Sep 4, 2019, 7:44 PM IST

शहडोल। आदिवासी जिला शहडोल धान की खेती के लिए जाना जाता है. इसके अलावा जिले में बड़ी मात्रा में अरहर की खेती की जाती है. जिले में अरहर की जिन किस्मों की खेती की जाती है, उससे किसान पूरे साल में सिर्फ एक ही बार पैदावार ले पाते हैं. लेकिन शहडोल कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली से अरहर के नई किस्म लेकर आया है, जिसकी खेती एक साल में दो बार की जा सकेंगी. फिलहाल कृषि विज्ञान केंद्र ने इस बीज को ट्रायल पर रखा है.

'उषा 16' बीज से बढ़ेगी किसानों की आय

कृषि वैज्ञनिक डॉ. पीएन त्रिपाठी ने बताया कि शहडोल जिले में खरीफ के सीजन में लगभग 12 से 14 हज़ार हेक्टेयर एरिया में अरहर की फसल लगाई जाती है, लेकिन यहां अरहर की जिन किस्मों की खेली होता है, वो 180 से 200 दिन की हैं. जिसके चलते अरहर की खेती करने वाले किसान अपने खेतों में दूसरी फसल नहीं लगा पाते हैं.

शहडोल कृषि विज्ञान केंद्र दिल्ली से अरहर की एक ऐसी किस्म लेकर आया है, जो महज 120 से 125 दिन में फसल पक कर तैयार हो जाती है.

कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि दिल्ली से 'उषा 16' नाम की किस्म है, जिसका बीज दिल्ली से लाया गया है. इस बीज को इस साल ट्रायल के तौर पर लगवाया गया है और कुछ किसानों को भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details