शहडोल।जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे जानकर आप भी हैरान और थोड़ी परेशान भी हो सकते हैं. क्योंकि अब गांव, गली, मोहल्ले में अब इस तरह के ठग भी घूमने लगे हैं जो अब फोन पर ओटीपी नहीं पूछ रहे बल्कि आपके घर जाकर आपका अंगूठा लगवाकर आपके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ले रहे हैं. और जब तक की आपको पता चले तब तक बहुत देर हो जाती है. कुछ ऐसी घटना घटी है शहडोल के अमलाई थाना तहत जहां दो ठग खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताकर प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर अकाउंट से पैसे ही पार कर दिए.
जानिए पूरी घटना
जिले के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया दो ठग पकड़े गए हैं. अमलाई थाने में पुलिस के पास ये सूचना आई थी फरियादी ये कहते हुए आए थे कि उनके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हो गया है जब उनसे ज्यादा जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति जोकि अपने आपको एसबीआई शहडोल का कर्मचारी बता रहे थे, आए थे और उन्होंने कहा कि आपको हम प्रधानमंती योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आए हैं, और आप हमें अपना आधार कार्ड दीजिए तो हम आपको सूखा राहत का पैसा दिलवाएंगे और उनसे आधार कार्ड लिया और उनके पास एक डिवाइस थी जिसे उन्होंने मोबाइल से जोड़ रखी थी. उसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर था उसमें उनका अंगूठा लिया और एक एप है ‘पे नियर बाई एप’ उसके माध्यम से बगैर उनको पता लगे उनके अकाउंट से अपने अकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर लिया गया.