मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कहीं आप भी न हो जाएं ठगी का शिकार! जिले में ये दो आरोपी ऐसे करते थे लोगों के साथ ठगी - Fraud in the name of Prime Minister of Scheme

आपके घर जाकर आपका अंगूठा लगवाकर आपके अकाउंट से रूपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताकर प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर अकाउंट से पैसे ही पार कर दिए. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Two fraudsters arrested i
ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 3, 2020, 11:48 PM IST

शहडोल।जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसे जानकर आप भी हैरान और थोड़ी परेशान भी हो सकते हैं. क्योंकि अब गांव, गली, मोहल्ले में अब इस तरह के ठग भी घूमने लगे हैं जो अब फोन पर ओटीपी नहीं पूछ रहे बल्कि आपके घर जाकर आपका अंगूठा लगवाकर आपके अकाउंट से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर ले रहे हैं. और जब तक की आपको पता चले तब तक बहुत देर हो जाती है. कुछ ऐसी घटना घटी है शहडोल के अमलाई थाना तहत जहां दो ठग खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताकर प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ दिलाने का लालच देकर अकाउंट से पैसे ही पार कर दिए.

ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

जानिए पूरी घटना

जिले के एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया दो ठग पकड़े गए हैं. अमलाई थाने में पुलिस के पास ये सूचना आई थी फरियादी ये कहते हुए आए थे कि उनके बैंक अकाउंट से पैसा ट्रांसफर हो गया है जब उनसे ज्यादा जानकारी ली गई, तो उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति जोकि अपने आपको एसबीआई शहडोल का कर्मचारी बता रहे थे, आए थे और उन्होंने कहा कि आपको हम प्रधानमंती योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आए हैं, और आप हमें अपना आधार कार्ड दीजिए तो हम आपको सूखा राहत का पैसा दिलवाएंगे और उनसे आधार कार्ड लिया और उनके पास एक डिवाइस थी जिसे उन्होंने मोबाइल से जोड़ रखी थी. उसमें फिंगर प्रिंट स्कैनर था उसमें उनका अंगूठा लिया और एक एप है ‘पे नियर बाई एप’ उसके माध्यम से बगैर उनको पता लगे उनके अकाउंट से अपने अकाउंट में रूपये ट्रांसफर कर लिया गया.

आरोपियों ने कबूली कई वारदात

जब उन दो बदमाशों को पकड़ा गया तो उन्होंने कई घटनाओं को करना कबूला है. उनके बैंक अकाउंट्स की जानकारी लेकर उन्हें सीज करा दिया गया है. और अकाउंट में जो पैसा था उसे सीज करा दिया गया है. जिससे पीड़ितों को उनका खोया पैसा वापस दिलाया जा सके. जब जानकारी ली गई तो 30 सस्पीसियस ट्रांजैक्शन और मिले हैं. फिलहाल पुलिस पीड़ितों के अकाउंट नंबर से ट्रैस करके उनको उनका खोया पैसा दिलवाने का प्रयास करने की तैयारी कर रही है.

एसपी ने दी हिदायत

शहडोल एसपी ने आम जनता से अपील भी की है कि अगर कोई व्यक्ति आपके पास आता है और कहता है कि आपको शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाएंगे और अगर आपका आधार कार्ड मांगता है या आपको कहता है कि हमारे मोबाइल या डिबाइस पर फिंगर प्रिंट दे तो आपतो उनके झांसे में नहीं आना है क्योंकि इस तरह से वो आपके अकाउंट से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते हैं, तो इसमें लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है. और इस तरह की घटनाओं की जानकारी पुलिस को तुरंत दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details