मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: इस महिला की जीत के हैं खूब चर्चे, कांग्रेस प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से हराया

शहडोल लोकसभ सीट पर भी बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है. बीजेपी के हिंमाद्री सिंह ने कांग्रेस की प्रमिला सिंह को चार लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया है. वे इस सीट से सांसद चुनी जाने वाली तीसरी महिला हैं.

शहडोल की नयी सांसद हिंमाद्री सिंह

By

Published : May 24, 2019, 6:13 PM IST

शहडोल। अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित शहडोल लोकसभा सीट पर बीजेपी की हिमाद्री सिंह ने कांग्रेस की प्रमिला सिंह को 4 लाख से अधिक वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की हैं. खास बात ये है कि इस सीट पर तीसरी बार महिला सांसद चुनी गई है. हिमाद्री से पहले उनकी मां राजेश नन्दिनी और गिरिजा कुमारी इस सीट से सांसद रह चुकी हैं.

शहडोल सीट पर तीसरी बार महिला सांसद चुनी गई

हिमाद्री सिंह के जीत की गूंज पूरे प्रदेश में है. हिमाद्री ने प्रमिला सिंह को रिकॉर्ड 4 लाख से भी ज्यादा वोटों से हराया है. साथ ही उन्होंने इस संसदीय क्षेत्र में एक नया इतिहास भी रच दिया है. हिमाद्री सिंह ऐसी तीसरी महिला हैं जो आजादी के बाद शहडोल लोकसभा सीट से सांसद बनी हैं.

2009 में हिमाद्री सिंह की मां राजेश नन्दिनी ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की थी. हालांकि वे कांग्रेस से सांसद चुनी गई थीं, जबकि गिरिजा कुमारी शहडोल लोकसभा सीट की पहली महिला सांसद थीं, उन्होंने साल 1967 में कांग्रेस की टिकट से चुनाव जीता था. जो शहडोल की पहली सांसद भी थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details