शहडोल। पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. देश में पहले 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था. बाद में देश में इसे बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया. मध्यप्रदेश में भी कोरोना वायरस काफी तेजी से पैर पसार रहा है. ऐसे में शहडोल जिले के लिए अच्छी खबर है कि यहां अब तक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है. इस जिले में लगातार एहतियात बरती जा रही है.
शहडोल में नहीं है कोई भी पॉजिटिव मरीज लॉकडाउन का यहां सख्ती से पालन कराया जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर इससे बचने के उपायों को लेकर लोगों को अवेयर भी किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते सब कुछ थम सा गया है. प्रदेश में भी कई जगहों पर कोरोना महामारी पहुंच चुकी है. ऐसे में शहडोल जिले के लिए अच्छी खबर है कि यहां अबतक कोरोना का कोई मरीज नहीं मिला है.
35 सैंपल भेजे गए जांच के लिए
सीएमएचओ ओपी चौधरी कहते हैं कि हमारे जिले में सभी अधिकारी-कर्मचारी पूरी शिद्दत से काम में जुटे हैं, जिससे किसी को कोई दिक्कत न हो, सीएमएचओ बताते हैं कि अभी शहडोल अच्छी स्थिति में है. यहां कोरोना के एक भी पॉसिटिव केस नहीं मिले हैं. अबतक जिले में जांच के लिए टोटल 35 सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें से अब तक कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला है. 18 रिपोर्ट मिल चुकी है, जो सभी निगेटिव है, जबकि 17 रिपोर्ट जांच के लिए गई है जो अभी नहीं मिली है. उनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
9830 लोगों की स्क्रीनिंग
16 अप्रैल तक करीब 9830 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. विदेश व अन्य राज्यों से या दूसरे जिलों से जो लोग आए हैं. 16 अप्रैल तक ऐसे लोगों को होम आइसोलेट करने वालों की संख्या 6346 है. जिसमें से 14 दिन का समय पूरा करने वालों की संख्या 5277 है. इसके अलावा सीएमएचओ ने कहा कि होम आइसोलेट, कोरेंटाइन किए गए सभी लोग ठीक हैं. किसी को कोई दिक्कत नहीं है, बाहर से जो लोग आए हैं. वो भी ठीक हैं. स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ सब पर नजर रखे हुए हैं, लेकिन लोगों को सावधान रहना होगा. लॉकडाउन का पालन करें.