मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ABVP की पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी को चेतावनी, मांगे पूरी नहीं होने पर कटोरा लेकर करेंगे चंदा इक्ठठा - student organization

शहडोल के पंडित शम्भूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी में ABVP छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की और कुलपति को ज्ञापन सौंपा, साथ ही 10 दिनों में मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम भी दिया.

ABVP छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में किया पर्दशन

By

Published : Sep 23, 2019, 6:24 PM IST

शहडोल। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कई मांगो पर शहर के पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरा छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी के कुलपति को ज्ञापन भी सौंपा.

ABVP छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर यूनिवर्सिटी में किया पर्दशन

ABVP के प्रदेश सहमंत्री सौरव गोले ने कहा कि यूनिवर्सिटी में कई समस्याएं हैं, जैसे की यहां कैंटीन नहीं है, जिससे छात्रों को बाहर खाना खाने जाना पड़ता है. लाइब्रेरी में किताबों की संख्या छात्रों की संख्या से भी कम है. यदि10 दिन के अंदर मांगें पूरी नही हुई तो छात्र यूनिवर्सिटी के लिए बाहर जाकर लोगों से चंदा मांगेंगे.

गौरतलब है कि शहडोल का पंडित शंभूनाथ शुक्ल यूनिवर्सिटी संभागीय मुख्यालय की ऐसी यूनिवर्सिटी है, जहां आदिवासी अंचल के कई बच्चे पढ़ते हैं और जहां छात्रों कि संख्या काफी ज्यादा है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details