मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अच्छी खबर: जिले से चलेगी स्पेशल यात्री ट्रेन, संभाग के लोगों को मिलेगी सुविधा - रेल विभाग

जिले के लोगों को लंबे इंतजार के बाद एक स्पेशल यात्री ट्रेन की सुविधा मिलने वाली है, रेल विभाग 1 अक्टूबर से दुर्ग- भोपाल- दुर्ग स्पेशल ट्रेन शुरु कर रही है. जिसके बाद संभाग के लोगों का सफर अच्छा हो जाएगा.

Special train will run from shahdol, people of the division will get facility
जिले से चलेगी स्पेशल यात्री ट्रेन, संभाग के लोगों को मिलेगी सुविधा

By

Published : Sep 30, 2020, 12:14 PM IST

शहडोल। जिले वासियों के लिए अच्छी खबर है जहां लंबे समय के बाद जिले को एक स्पेशल यात्री ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी यात्री ट्रेनों को बंद कर दिया गया था, जिले में एक भी यात्री ट्रेन नहीं चल रही थी. लेकिन अब कई महीनों के अंतराल के बाद एक स्पेशल यात्री ट्रेन दुर्ग- भोपाल- दुर्ग की सुविधा लोगों को मिलने वाली है.

शहडोल संभाग के लोगों की लंबे समय से मांग थी की संभाग में जब से ट्रेन की सुविधा बंद हुई है तब से यहां एक भी स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जा रही है. जिसकी वजह से लोगों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, यहां तक की लंबे समय से लोग यहां ट्रेन की मांग कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें सुविधा मिलने वाली है. क्योंकि अब संभाग के तीनों जिलों से होकर एक स्पेशल ट्रेन चलने वाली है जो संभाग के तीनों जिलों के स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

रेल विभाग बिलासपुर मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति कर सूचना जारी की है, जिसके मुताबिक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दुर्ग -भोपाल -दुर्ग के मध्य गाड़ी संख्या 02853 और 02854 दुर्ग-भोपाल-दुर्ग सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाना है. यह गाड़ी कई श्रेणी के 23 कोचों के साथ चलेगी. गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग-भोपाल स्पेशल ट्रेन 1 अक्टूबर से प्रतिदिन दुर्ग से शाम 6:20 पर रवाना होगी जो रायपुर बिलासपुर पेंड्रा रोड फिर मध्य प्रदेश के अनूपपुर, शहडोल और उमरिया होते हुए अगले दिन भोपाल 10:30 बजे पहुंचेगी.

वहीं गाड़ी संख्या 02854 भोपाल- दुर्ग स्पेशल, भोपाल से 2 अक्टूबर से हर दिन, दिन में 3:40 बजे रवाना होकर अगले दिन शहडोल संभाग के उमरिया में मध्य रात्रि 00:17 बजे पहुंचेगी. वहीं शहडोल रात्रि में 1: 24 बजे और अनूपपुर 2:15 बजे होकर गुजरेगी और फिर सुबह 7:55 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग पहुंचेगी.

गौरतलब है कि इस स्पेशल ट्रेन के शहडोल संभाग से होकर गुजरने से यहां के यात्रियों को काफी सुविधा मिलने वाली है. क्योंकि शहडोल संभाग से भोपाल राजधानी जाने के लिए 13 घंटे का सफर तय करना पड़ता था, हर दिन लोगों को भोपाल में काम रहता था जिससे अब यात्रियों को सुविधा मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details