शहडोल। जिले में लंबे अरसे बाद ही सही लेकिन बारिश का दौर फिर से शुरू हुआ है, जिले में एक बार फिर से झमाझम बारिश हो रही है. हर दिन हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं, क्योंकि किसानों को फसलों के लिए बारिश की काफी जरूरत थी. फसल अब सूखने की कगार पर थीं, अगर दो-चार दिन बारिश और नहीं होती तो फसलों का बहुत ज्यादा नुकसान हो जाता. हालांकि, अभी भी लंबे अरसे के बाद बारिश होने की वजह से दलहनी की फसल उड़द, तिल और सोयाबीन जैसी फसलों को नुकसान जरूर हुआ है. क्योंकि समय पर पानी न मिलने की वजह से उनकी ग्रोथ ही रुक गई, लेकिन अब जब बारिश एक बार फिर से शुरू हो गई है तो फसलें बची हुई हैं, उसको लेकर किसान अब काफी खुश हैं.
अगले 5 दिन के मौसम का हाल:मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी बताते हैं कि "भारत मौसम विभाग से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान मिले हैं उसमें 9 सितंबर से 13 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है मतलब अभी भी बारिश का दौर जारी रहेगा."
ऐसे रखें फसलों का ख्याल :कृषि वैज्ञानिक ब्रिज किशोर प्रजापति बताते हैं कि "इस मौसम में धान की फसल में जीवाणु पत्ती झुलसा रोग आने की संभावना है. अगर धान की खड़ी फसल में पत्तियों का रंग पीला पड़ रहा हो तथा इन पर जलसोख धब्बे बन रहे हैं जिसके कारण आगे जाकर पूरी पत्ती पीली पड़ने लगे तो इसके रोकथाम के लिए समय पर उपाय करें, जिले में कृषि वैज्ञानिकों से मिलकर सलाह लेकर फसलों पर उचित दवा का छिड़काव करें." इस मौसम में धान की फसल को नष्ट करने वाली ब्राउन प्लांट हॉपर का आक्रमण आरंभ हो सकता है. किसान खेत के अंदर जाकर पौधे के निचले भाग के स्थान पर मच्छर नुमा कीट का निरीक्षण करें. यदि कीट की संख्या अधिक हो तो प्रति एकड़ की दर से दवा का छिड़काव करें.