मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

#MPBSE2019: शहडोल की सोनाली ने 12वीं में किया डिस्ट्रिक्ट टॉप, मिल रही बधाईयां - government raghuraj school shahdol

शहडोल जिले की सोनाली तर्किहार ने 12वीं कक्षा में कला संकाय ग्रुप में पूरे जिले भर में टॉप किया है. सोनाली तर्किहार आईएएस बनना चाहती हैं.

शहडोल की सोनाली ने डिस्ट्रिक्ट में किया टॉप

By

Published : May 15, 2019, 4:33 PM IST

Updated : May 15, 2019, 8:07 PM IST

शहडोल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. शहडोल जिले की सोनाली तर्किहार ने कला संकाय ग्रुप में 12वीं कक्षा में जिले में टॉप किया है. सोनाली गवर्नमेंट रघुराज हायर सेकण्डरी एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा हैं. इस खबर को सुनते ही सोनाली तर्किहार और उनके परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं है.

शहडोल की सोनाली ने डिस्ट्रिक्ट में किया टॉप

सोनाली तर्किहार ने 448 नंबर के साथ अपने ग्रुप में पूरे जिले भर में टॉप किया है और उनका IAS बनने का सपना है. सोनाली ने अपने इस रिजल्ट पूरा क्रेडिट अपने माता पिता और पूरे परिवार को दिया है. सोनाली बताती हैं कि वो तीन बहने हैं और तीनों ही बहनों को उनके माता-पिता बहुत सपोर्ट करते हैं और इसी का नतीजा है कि सोनाली आज जिले में टॉप करने में कामयाब रहीं.

सोनाली आगे पीएससी की तैयारी करना चाहती हैं और आईएएस बनने का सपना रखती हैं. सोनाली की इस सफलता पर उनके माता-पिता को गर्व है. सोनाली के पिता टीचर हैं और वो कहते हैं कि उन्हें अपनी बेटी पर पूरा भरोसा था.

Last Updated : May 15, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details