शहडोल। एक ओर सरकार लगातार दावे कर रही है कि सरकारी स्कूलों में लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और एक से बढ़कर एक सुविधाएं प्रदान कई जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी तस्वीरें स्कूलों से सामने आ जाती हैं, जो इन व्यवस्थाओं पर पलीता लगा देती हैं. दरअसल एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के एक गांव के स्कूल से आया है, जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के मासूम बच्चे टॉयलेट की सफाई करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.
शिक्षा के मंदिर में टॉयलेट साफ कर रहे मासूम:ये वायरल वीडियो शहडोल जिले के बुढार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संकरा के डोंगरिया टोला के प्राथमिक पाठशाला का है, जहां पढ़ाई करने वाले छात्र गंदगी से पटे पड़े शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चे हैंडपंप से जैसे-तैसे बड़े बर्तनों में पहले पानी भरकर ला रहे हैं, फिर टॉयलेट की साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं. स्कूली बच्चों का टॉयलेट साफ करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, इसके बाद से शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.