मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shahdol News: शिक्षा के मंदिर में बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं या फिर टॉयलेट साफ करने? VIDEO के बाद मचा हड़कंप - शहडोल के सरकारी स्कूल में टॉयलेट साफ कर रहे मासूम

Children Cleaning Dirty Toilets: शहडोल के सरकारी स्कूल का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मासूम टॉयलेट साफ करते दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

Children Cleaning Dirty Toilets
शहडोल स्कूल में टॉयलेट साफ कर रहे मासूम

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 8:36 PM IST

Updated : Sep 9, 2023, 8:53 PM IST

शिक्षा के मंदिर में टॉयलेट साफ कर रहे मासूम

शहडोल। एक ओर सरकार लगातार दावे कर रही है कि सरकारी स्कूलों में लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है और एक से बढ़कर एक सुविधाएं प्रदान कई जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी तस्वीरें स्कूलों से सामने आ जाती हैं, जो इन व्यवस्थाओं पर पलीता लगा देती हैं. दरअसल एक ऐसा ही मामला शहडोल जिले के एक गांव के स्कूल से आया है, जहां एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल के मासूम बच्चे टॉयलेट की सफाई करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है.

शिक्षा के मंदिर में टॉयलेट साफ कर रहे मासूम:ये वायरल वीडियो शहडोल जिले के बुढार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत संकरा के डोंगरिया टोला के प्राथमिक पाठशाला का है, जहां पढ़ाई करने वाले छात्र गंदगी से पटे पड़े शौचालय की सफाई करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि बच्चे हैंडपंप से जैसे-तैसे बड़े बर्तनों में पहले पानी भरकर ला रहे हैं, फिर टॉयलेट की साफ सफाई करते नजर आ रहे हैं. स्कूली बच्चों का टॉयलेट साफ करने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, इसके बाद से शिक्षा विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.

कलेक्टर ने कही ये बात:इस मामले में कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि "अभी आपने बताया है तो मुझे पता चला है. जिस भी स्कूल का यह मामला है, उस स्कूल के प्राचार्य से पूछा जाएगा और अगर यह सही है तो फिर कार्रवाई की जाएगी."

Must Read:

बच्चे पढ़ाई करने जाते हैं या फिर टॉयलेट साफ करने:गौरतलब है कि एक ओर सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सरकार लगातार बड़े-बड़े दावे कर रही है, करोड़ों खर्च कर रही है और सीएम राइज जैसे स्कूल खोले जा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर आज के समय में भी गांव के स्कूली बच्चों के टॉयलेट साफ करने की तस्वीरें कई सवाल भी खड़े करती हैं कि आखिर बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के लिए जा रहे हैं या टॉयलेट साफ करने. बच्चे जब इस तरह के काम करेंगे तो फिर वो पढ़ाई कब करेंगे, सवाल बड़ा है जिस पर जिम्मेदारों को भी सोचना चाहिए.

Last Updated : Sep 9, 2023, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details