शहडोल। साल 2020 में शहडोल पुलिस काफी ज्यादा एक्शन मूड में नजर आई. खासकर नशे के खिलाफ तो शहडोल पुलिस ने जमकर एक्शन लिया और इसका असर भी दिखने को मिला. यदि पूरे साल की बात की जाए, तो करोड़ों रुपए का मादक पदार्थ शहडोल पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जब्त किया है, इतना ही नहीं गुमशुदा बच्चियों को भी दस्तयाब करने में इस साल शहडोल पुलिस को अच्छी कामयाबी मिली है. करीब 100 से ज्यादा बच्चियों को दस्तयाब करने में शहडोल पुलिस अव्वल रही है. इतना ही नहीं जिले की पुलिस ने साइबर क्राइम से भी पर्दा उठाया है. आखिर साल 2020 में क्राइम की दुनिया में शहडोल जिले में क्या कुछ रहा है. देखिए हमारी खास रिपोर्ट...
नशे के खिलाफ पुलिस
क्राइम की दुनिया में साल 2020 को खासकर शहडोल जिले में नशे के खिलाफ एक्शन को लेकर याद किया जाएगा. क्योंकि मौजूदा साल शहडोल जिले की पुलिस ने नशे के खिलाफ जमकर कार्रवाईयों की और काफी तादाद में रिकॉर्ड तोड़ मादक पदार्थ जब्त किए, करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त किए और गांजा जैसे खतरनाक नशीले मादक पदार्थ पर तो शहडोल पुलिस ने काफी ज्यादा एक्शन लिया. शहडोल एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक साल 2020 में शहडोल जिले में ड्रग्स और नारकोटिक्स एक्ट के तहत मादक पदार्थों की बहुत ज्यादा तादाद जब्ती की है और इससे संबंधित काफी सारे मामले पंजीबद्ध भी हुए हैं.
साल 2020 में नशे के ख़िलाफ़ एक्शन में पुलिस
शहडोल जिले की पुलिस पूरे साल नशे के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आई है. साल 2020 में जनवरी से लेकर 21 दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें, तो शहडोल जिले में नारकोटिक्स एक्ट एवं ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम के तहत कुल 107 अपराध पंजीबद्ध किये गए हैं. जिसके तहत जिले में 1886.460 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ के आसपास बताई जा रही है. इतना ही नहीं इसके अलावा 4,780 सीसी कफ सिरप, 3,191 नशीले टेबलेट और 606 नशीले इंजेक्शन भी जब्त किए गए हैं और इन सभी की अनुमानित कीमत करीब 7,13,065 आंकी गई है.
इस तरह से शहडोल में साल 2020 में जनवरी से 21 दिसंबर तक जो टोटल मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं, उसकी कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है. एडिशनल एसपी बताते हैं कि इस तरह से हमारे जिले में काफी तादात में मादक पदार्थों की जब्ती हुई है. एएसपी के मुताबिक 'मुझे लगता है नशे के खिलाफ शहडोल जिले में पिछले 10 सालों में पहली बार इतने बड़े फिगर में कारवाई हुई है'.