शहडोल। नशे के खिलाफ इन दिनों ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है, जो नशे के कारोबारी शहडोल जिले में अपना जाल फैला रखे हैं, उन्हें प्रदेश के दूसरे जिलों से भी शहडोल पुलिस खींच कर ला रही है, एक ऐसे ही नशे के प्रमुख सौदागर को शहडोल पुलिस ने रीवा से दबोचा है, जो शहडोल और रीवा अंचल में भारी मात्रा में नशीली गोलियां और इंजेक्शन की सप्लाई करता है, अब वह पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.
नशे के मुख्य सौदागर को रीवा में पुलिस ने दबोचा
पिछले कुछ समय से शहडोल पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और नशे के सौदागरों को तह तक तलाश रही है, फिर चाहे प्रदेश के दूसरे जिलों में भी आरोपियों को क्यों न ढूंढ़ना पड़े. शहडोल एसपी अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि इसी साल 29 जनवरी को नशीले इंजेक्शनों की बिक्री करने वाले पांच लोगों को पकड़ा था, जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि शहर में उनको विद्या भूषण मेडिकल स्टोर रीवा से इसकी सप्लाई होती है, जिसके आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली अपनी टीम के साथ वहां गए और जो आरोपी पकड़े गए थे, उनको भी लेकर वहां पहुंचे और इस ऑपरेशन में वहां से दो मुख्य आरोपियों को दबोच लिया.