शहडोल पुलिस ने 6 नाबालिग समेत 8 चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों का सामान जब्त
शहडोल पुलिस ने 8 ऐसे चोरों का पर्दाफाश किया है, जिन्होंने शहर में कई चोरियां की हैं. फिलहाल चोरों के पास से लाखों के मोबाइल और बाइक बरामद की गई हैं. बता दें कि पकड़े गए चोरों में 6 नाबालिक शामिल हैं.
शहडोल। जिला मुख्यालय में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी की वारदात हो रही थी, कई दुकानों से कहीं भी ये चोर गिरोह चोरी की वारदात को अंजाम दे दे रहे थे. चोरों ने पुलिस की नाक में दम करके भी रखा हुए था, जिससे पुलिस भी परेशान हो चुकी थी. फिलहाल अब पुलिस को सफलता मिली और पुलिस ने जब इस चोर गिरोह का पर्दाफाश किया तो वह भी चौंकाने वाला था, क्योंकि इसमें आठ चोर पकड़े गए जिसमें से 6 नाबालिक हैं.
जानिए पूरा मामला:दरअसल शहडोल जिला मुख्यालय में पिछले कुछ समय से लगातार चोरियां हो रही थी, जिस पर शहडोल पुलिस परेशान भी थी और इन चोरियों की वजह से कानून व्यबस्था पर सवाल भी खड़े हो रहे थे कि आखिर यह चोरी कर कौन रहा है और पुलिस लगातार इन चोरों की तलाश में भी थी. कभी भी शहर से बाइक गायब हो जा रही थीं, कभी भी कहीं पर चोरी की वारदात हो जा रही थी, लेकिन आखिर में पुलिस को सफलता मिली और शहडोल पुलिस ने चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए आठ चोरों को पकड़ा. इन चोरों में से 6 नाबालिक चोर हैं, चोरों के पास से चोरी का मोबाइल और चोरी की 12 बाइक भी जब्त की गई हैं. जब्त सामानों की कीमत 14 लाख रुपए आंकी गई है.बता दें कि पकड़े गए चोरों ने दुकान व झूलेलाल मंदिर को भी नहीं छोड़ा था, इतना ही नहीं इस दौरान शहर से जो बाइक चोरी होती थी उनमें से 12 बाइक भी चोरी करके फरार हो गए थे.
शहडोल पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता
चोरों में भी अलग-अलग चोर गिरोह शामिल थे. एक चोर गिरोह का सर्जगना रौनक रजक था, जिसके साथ तीन नाबालिक चोर मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और इन चोरों ने झूलेलाल मंदिर को भी नहीं छोड़ा था. चोरी की घटना को अंजाम देने वाला मास्टरमाइंड रौनक रजक था, जिसे तीन अन्य नाबालिक चोरों के साथ पुलिस ने पकड़ लिया है. पकड़े गए मास्टरमाइंड रौनक रजक के खिलाफ 11 से अधिक आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं, उसके पास से चोरी का मोबाइल सहित अन्य सामग्री भी जब्त की गई है. जब्त की गई चोरी की सामग्री की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है. इसी तरह शहर से कभी भी बाइक गायब हो जाती थी और बाइक चोरी करने वाले अब शातिर चोर गिरोह को भी पुलिस ने पकड़ लिया है, इसमें अरुण कुमार बैगा को पुलिस ने पकड़ा है. अरुण के पास से 12 चोरी की बाइक जब्त की गई है और इसमें भी बड़ी बात यह है कि जो बाइक चोर अरुण बैगा को पकड़ा गया है, उसके साथ भी नाबालिक चोर शामिल हैं. मतलब यह भी नाबालिक चोरों की मदद से ही चोरी की वारदात को अंजाम देता था, फिलहाल इन आठ चोरों को पकड़ लिया गया है जिनमें से 6 चोर नाबालिक है और यह दो अलग-अलग ग्रुप हैं.
चोर गिरोह का पर्दाफाश:इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी अंजू लता पटले का कहना है कि "शहर में हो रही चोरी में शामिल चोर गिरोह का पर्दाफाश कर लिया गया है और चोरी का सामान भी जब्त किया गया है. आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं."