शहडोलःजिला मुख्यालय में आज होली के दिन पुलिस सख्त नजर आई. शहर की सड़कों पर बेवजह घूमने वाले, आवारागर्दी करने वाले, बिना मास्क के घूमने वाले और गाड़ी पर तीन सवारी करने वालों पर पुलिस कार्रवाई करती नजर आई. इस दौरान पुलिस ने कई वाहनों के हवा निकाली दी. वहीं लोगों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की समझाइश भी दी.
वाहनों से निकाली हवा
होली के मद्देनजर शहर में पुलिस मुस्तैद रही. जांच के दौरान पुलिस ने कई वाहनों की हवा निकल दी. वहीं पुलिस ने सड़क पर घूम रहे लोगों से बाहर निकलने का कारण भी पूछा. जिला मुख्यालय में सोमवार को सन्नाटा पसरा रहा. होली के दिन जिस तरह का उत्साह का माहौल हर बार रहता था, वैसा माहौल बिलकुल भी नहीं था. वहीं जो थोड़े बहुत लोग बाहर निकल भी रहे थे उनकी पुलिस सख्ती से जांच भी कर रही थी. दुपहिया वाहनों पर ट्रिपल सवारी करने वाले, बेवजह घूमने वाले, आवारागर्दी करने वाले लोगों पर पुलिस एक्शन लेते भी नजर आई. इस दौरान शहडोल पुलिस ने कई वाहनों के हवा भी निकाल दी.